Page Links
50+ Republic Day Shayari 2021
50+ Republic Day Shayari 2021 For Facebook Whatsapp Status Wallpaper In Hindi : Facebook Whatsapp Status Wallpaper In Hindi, Republic Day Whatsapp Status, Republic Day Facebook Status. गणतन्त्र दिवश प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है| (सन 1950) को इसी दिन भारत सरकार अधिनियम (एक्ट 1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था| एवं स्वतंत्रता गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को (26 जनवरी 1949) को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और (26 जनवरी 1950) को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली से साथ लागू किया गया था| गणतन्त्र दिवस के रूप में 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था| क्योंकि (1930) में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था|.
Republic Day Shayar 2021 Status
गणतंत्र दिवस सभी भारतवासियों के लिए बहुत मायने रखता है| जिसे हम खुशी और उत्साह से हर साल (26 January) को मनाते है| इसी दिन भारत को अपना संविधान मिला और बाद में एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश बन गया| तथा हर साल, इस दिन हमारे राष्ट्रपति भारत के विभिन्न विषयों के बारे में भाषण देते है| और हर किसी को गणतंत्र दिवस 50+ Republic Day Shayar Facebook & Whatsapp के द्वारा शुभकामनाएं देता है। तो हम आपके लिए लेकर आये है|.Republic day Shayari, Republic Day Facebook Shayari, Republic Day Whatsapp Shayari, Republic Day Wallpaper Shayari, Republic Day FB Status, Republic Day Quotes, Republic Day Quotes, Republic Day Facebook & Whatsapp Status,
26 JANUARY SHAYARI IN HINDI 2021
50+ Republic Day Shayari For Facebook & Whatsapp
बलिदानों का सपना जब सच हुआ, देश तभी आजाद हुआ, आज सलाम करे उन वीरों को, जिनकी शहादत से ये भारत आजाद हुआ........II
अलग है भाषा,
धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है,
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ……..II
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम……..II
50+ Republic Day Shayari 2021
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें……..II
तिरंगा लहरायेंगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे……..II
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये……..II
50+ Republic Day Shayari Image
भारत के गणतंत्र का,
सारे जग में मान है,
दशकों से खिल रही,
उसकी अदभुत शान हैं……..II
नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे……..II
चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते हैं……..II
Desh Bhakti Shayari for Repulic Day
तैरना है समुद्र में तेरो,
नदी नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो वतन से करों,
इन बेवफा लोगों में क्या रखा हैं……..II
नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का……..II
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ……..II
26 January Ke Liye Shayari
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान हैं……..II
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में……..II
काँटों में भूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सबको गले लगायें
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं……..II
26 January Shayari
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे……..II
26 January Pr Shayari In Hindi
गणतंत्र दिवस के लिए शायरी
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में……..II
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास……..II
ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है……..II
Republic Day 2021
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें……..II
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है……..II
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर……..II
Republic Day Wallpaper Hindi Shayari
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के……..II
मैं तो सोया था गहरी नींद में,
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी,
जवान कर रहा रक्षा हमारी……..II
तीन रंग का है तिरंगा,
ये ही मेरी पहचान है,
शान देश की, आन देश की,
हम तो इसकी ही सन्तान हैं……..II
Republic Day Facebook Wallpaper Hindi
देश के वीर जवानों के लिए शायरी
बता दो आज इन हवाओं को,
जला कर रखो इन चिरागों को,
लहू देकर जो ली आजादी,
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को……..II
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है……..II
गणतंत्र दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता……..II
Republic Day Shayari Feb Wallpaper
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा……..II