Happy Chauth Shayari 2021: Wishes Shayari SMS Quotes Message Facebook Shayari, Whatsapp Shayari, Twitter Shayari, Telegram Shayari, Husband Wife Funny Shayaari करवा चोथ का व्रत 2021 करवा चौथ का व्रत प्रत्येक वर्ष किया जाने वाला व्रत है| करवा चौथ का व्रत प्रत्येक वर्ष हिन्दू केलेंडर में कार्तिक माह के क्रषण पक्ष की चतुथी के दोरान किया जाता है| तथा 2021 में करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूम्बर 2021 को रखा जाएगा| करवा चौथ का व्रत भगवान गणेश की आराधना के साथ मनाया जाने वाला व्रत है| करवा चौथ का व्रत और अनुष्ठान विवाहित महिलाए अपने (पति की लंबी उम्र) के लिए रखती है|.
हिन्दू धर्म ग्रंथो, पोराणिक ग्रंथो और शास्त्रादी के अनुसार हर महीने एक उपवास और त्यौहार आता है| लेकिन कार्तिक मास के क्रषण पक्ष की चतुर्थी को जो उपवास किया जाता है| उसका सुहागिन स्त्रियों के लिये बहुत अधिक महत्व होता है| तथा इस दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है| ऐसा माना जाता है की इस दिन यदि सुहागिन स्त्रियाँ उपवास रखने पर उनके पति की आयु लंबी होती है और उनका ग्रहस्य जीवन सुखद होने लगता है|.
हालांकि पुरे भारत में हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोंग बड़ी धूम धाम से इस त्यौहार को मनाते है| लेकिन उतर भारत में खासकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश आदि में इस दिन अलग ही नजारा होता है| करवा चौथ व्रत के दिन व दिन में कथाओ का डोर चलता है| तो दूसरी और दिन ढलते ही विवाहितों की नजरे चाँद के दीदार के लिये बेताब हो जाती है|और चाँद निकलने तक इंतजार करती है|चाँद निकलने के बाद चाँद को भोग लगार ओए अपने पति का दीदार करकें अपना उपवास तोडती है फिर खाना कहती है|.
Happy Chauth Shayari 2021 Wishes
करवा चौथ के दिन चांद निकलने पर घरों की छतों का नजारा भी देखने लायक होता है| दरअसल सारा दिन पति की लंबी उम्र के लिये उपवास रखने के बाद आसमान के चमकते चांद का दिदार कर अपने चांद के हाथों से निवाला खाकर अपना उपवास खोलती हैं| करवा चौथ के व्रत की खुशी में सभी महिलाए और पुरुष एक दुसरे को Krva Chauth Shayari 2021, Krva Chauth Shayari In Hindi, Krva Chauth Husband Shayari, Krva Chauth Wife Shayari, Krva Chauth Facebook Shayari, Krva Chauth Whatsapp Shayari, Krva Chauth Twitter Shayri, Krva Chauth Wishes Shayari, Krva Chauth Status Shayari, Karwa Chauth Wishes, Happy Karwa Chauth Shayari For Husband, Etc. आदि करवा चौथ पर शायरी संदेश भेजकर एक दुसरे को बधाई और शुभकामनाए दे सकते है|.
BEST KARWA CHAUTH IMAGES PHOTO WALLPAPER 2020
करवा चौथ बेस्ट विशेष शायरी मैसेज HAPPY KARWA CHAUTH SHAYARI PHOTO STATUS
Happy Chauth Shayari 2021 Facebook And Whatsaap1
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है…….
Krva Chauth Shayari 2021
जब तक ना देखें चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा…….
Krva Chauth Shayari in Hindi
करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से,
थोडा सा रूप चुराया है…….
Krva Chauth Husband Shayari
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी,
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी,
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी…….
Krva Chauth Wife Shayari
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे…….
Krva Chauth Facebook Shayari
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे है आपके इंतजार में आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए…….
Krva Chauth Whatsapp Shayari
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है,
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर,
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में,
सदा आँखें बिछाए रहती है…….
Krva Chauth Twitter Shayri
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का,
बस यही तरीका आता है…….
Krva Chauth Husband Wife Funny Shayari
खुलेआम किस करना हमारी संस्कुति में नहीं,
‘आई लव यू’ कहने में वो शर्माती है,
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना,
बस यही कह पाती है…….
Krva Chauth Wishes Shayari
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत…….
Krva Chauth Message Status Shayari
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी Gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना…….
Happy Karwa Chauth Shayari Status
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
गर मैं रुठुं तो तुम मानना,
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे…….
Karwa Chauth Wishes Shayari Message
अब तो आ ही गया चाँद,
सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धढकन सीने में मेरे,
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ…….
Happy Karwa Chauth Shayari for Husband
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना,
तुम और मैं कभी रूठे ना,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे…….
Krva Chauth Shayari 2021
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है…….
Krva Chauth Shayari in Hindi
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है,
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने,
जीवन को नया रंग दिया है…….
Krva Chauth Shayari Wallpaper
आया आज ये करवे का पावन त्योंहार,
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार,
जब तक न निकले चाँद तू रातों में,
ओ जानम तू बसा है साँसों में…….
Happy Chauth Shayari 2020
आज मुजे आपका खास इंतजार है,
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है,
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है,
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है…….
Krva Chauth Message Facebook Shayari
लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे,
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे,
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे…….
Krva Chauth Whatsapp Shayari
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा…….
Krva Chauth Twitter Shayari
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल,
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी…….
Krva Chauth Telegram Shayari
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ,
आज प्यारा सा करवा चौथ है…….
Krva Chauth Husband Wife Funny Shayaari
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में,
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में…….