Happy Diwali Shayari 2023 : Happy Diwali Shayari | Deepawali Wishes SMS 2023 | Happy Diwali Facebook Shayari | Happy Diwali Whatsapp Shayari | Happy Diwali Twitter Shayari हैप्पी दीवाली 2023 हम सभी जानते है। की दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा व पवित्र त्यौहार है। दीवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। तथा इस बार दीपावली का त्यौहार 12 November 2023 को मनाया जाएगा।
इस दिन भगवान राम द्वारा 14 वर्ष का वन वास पूर्ण कर अयोध्या लोटकर आये थे। इस दिन की खुसी में दीवाली के त्यौहार मनाने की शुरुआत हुई थी। पांच दिवशय इस पर्व में दीपावली की शुरुआत धनतेरस से होकर भाई दूज तक चलती है| इस बार 12 November 2023 को दीवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। हिंदी कैलेण्डर के मुताबिक कार्तिक अमावस्या की अँधेरी रात को दीवाली के दिन दीपकों के द्वारा जग को रोशन किया जाता है।
Happy Diwali Shayari 2023

Happy Diwali Shayari, Happy Diwali Facebook Shayari, Happy Diwali Whatsapp Shayari, Happy Diwali Twitter Shayari, Happy Diwali Wishes in Hindi, Happy Diwali Messages in Hindi, Happy Diwali Status in Hindi, Best Happy Diwali Shayari,
Happy Diwali Shayari 2023 Whatsapp And Facebook Shayari
Happy Diwali Advance Shayari Wishes
रोशनी से हर जगह अंधेरे दूर हो जाये,
माँ लक्ष्मी की बरसे आप पर कृपा,
इस दिवाली आप जो चाहे सब मंज़ूर हो जाये।
New Deepawali Wishes Sms 2023
माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे,
आपको और आपके परिवार को,
दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Diwali Facebook Shayari
यह दिवाली आपके जीवन में ख़ुशियों की बरसात लिए,
धन और शोहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये।
Happy Diwali 2023 Wishes in Hindi
डीप हर साल यही जगमगाते रहे,
सबके घर में झिलमिलाते रहे,
साथ हो सब अपनों का,
आप हमेशा यही मुस्कुराते रहे।
Happy Diwali Whatsapp Shayari
हर तरफ जब दीप जले,
आपको खूब खुशियाँ मिले,
माँ लक्ष्मी आप की कृपा आप बार बरसे,
धन दौलत आप से मिलने को तरसे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामना।
Happy Diwali Twitter Shayari
दिवाली है आई,
खुशियाँ खूब लायी,
फोरो खूब पटाखे,
खाओ खूब मिठाई।
Happy Diwali Shayari Whatsapp And Facebook
दिवाली का है यह प्यारा त्यौहार,
लेकर आयें खुशियाँ आपार,
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
दिवाली की शुब्कामने हमारी करे स्वीकार।
Happy Diwali Wishes in Hindi
हर पल धन की बौछार हो,
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,
आया है प्यार और ख़ुशी का ये दिन,
मुबारक आपको दिवाली का त्यौहार हो।
Happy Diwali Messages in Hindi
हर पल बढ़ता आपका व्यापर हो,
मनाये प्यार से ख़ुशी का दिन,
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,
मुबारक आपको दिवाली का त्यौहार हो।
Happy Diwali Shayari Whatsapp Facebook Status
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने,
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने।
Happy Diwali Status in Hindi
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।
Best Happy Diwali 2023 Shayari in Hindi
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
Best Happy Diwali Shayari
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर,
आप सभी को दीवाली का प्यार।
Happy Diwali Best Shayari Wishes
इस दीवाली के अवसर पर हम,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल ओ जान से।