Happy Dussehra Shayari Wishes 2023 Vijayadashmi Shayari in Hindi

Happy Dussehra Shayari Wishes 2023 । Dussehra Shayari । Dussehra Shayari In Hindi । Vijayadashmi Shayari । Vijayadashmi Wishes Shayari दशहरा का त्यौहार हिन्दू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। दशहरा का त्यौहार प्रत्येक वर्ष अगस्त और सितंबर महीने में आता है। तथा दशहरा का त्यौहार प्रत्येक वर्ष अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इस त्यौहार का आयोजन होता है। जो इस वर्ष (24 अक्टूबर 2023) को यह पर्व मनाया जाएगा। इस दिन श्री भगवान राम ने रावण का वध किया था । तथा देवी दुर्गा ने नो रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त किया था। यह त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इस लिए इस दिन को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है।

Happy Dussehra Shayari Wishes 2023 | Vijayadashmi Shayari in Hindi

इस दशहरा के त्यौहार पर सभी लोग एक दुसरे को बधाईयाँ देते है। Happy Dussehra Shayari Wishes 2023, Dussehra Wishes Shayari, Dussehra Shayari In Hindi, Vijayadashmi Shayari, Vijayadashmi Wishes Shayari, Happy Dussehra Shayari Wishes Images Quotes in Hindi, दशहरा हिंदी शायरी, Dussehra Shayari WhatsApp And Facebook, Dussehra Shayari in Hindi 2023, Happy Dussehra Wishes, Dussehra Shayari Status, दशहरा भगवान श्री राम पर शायरी, Dussehra Facebook Shyari, Dussehra WhatsApp Shayari,

Dussehra Wishes Shayari facebook And Whatsapp

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं।.

Happy Dussehra Wishes Shayari 2023

करने बुराई का नाश,
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास,
प्रेम और सत्य का राह दिखाने,
आ गया है दशहरे का ये त्यौहार।.

Dussehra Wishes Shayari 2023

अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बुरे पर अच्छे की जय जयकार,
यही है दशहरे का त्यौहार।.

Dussehra Wishes Shayari

ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में आए जो दीन दुखी,
सबको गले लगाते चलो,
दिन आएगा सबका सुनहरा।.

Dussehra Shayari

संकटों का तुम घनेरा,
हो न आकुल मन ये तेरा,
संकटों के तम छटेंगें,
होगा फिर सुंदर सवेरा,
मुबारक हो आपको दशहरा।.

Dussehra Shayari In Hindi

दशहरे का पावन पर्व सत्य की जीत का सन्देश दे रहा हैं,
बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा हैं,
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ।.

Vijayadashmi दशहरा शायरी फोटो

बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ,
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ,
रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ,
प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ।.

Vijayadashmi ShayariWhatsApp Shayari

कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया,
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना।.

Vijayadashmi Wishes Shayari

अधर्म पर धर्म की विजय,
असत्य पर सत्य की विजय,
बुराई पर अच्छाई की विजय,
पाप पर पुण्य की विजय,
अत्याचार पर सदाचार की विजय,
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय,
अज्ञान पर ज्ञान की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय,
के प्रतीक पावन पर्व,
विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ।.

Happy Dussehra Shayari 2023

ना सह सका जो अपनी बहन का अपमान,
था जिसे चारो वेदो का ज्ञान,
भाई कुम्भकरण और बेटा मेघनाथ,
सोचो क्यों नहीं होता उसका सम्मान।.

Happy Dussehra Shayari 2023 Wishes Images Quotes

शान्ति अमन के इस देश से अब बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने आज फिर श्री राम को आना होगा ।.

Dussehra Shayari WhatsApp

जैसे राम ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया,
इस दशहरा मिल जाएँ आपको,
दुनिया भर की सारी खुशियां ।.

Dussehra Shayari in Hindi 2023

दहन पुतलो का ही नहीं,
बुरे विचारो का भी करना होगा,
श्री राम का करके स्मरण,
हर रावण से लड़ना होगा।.

Happy Dussehra Wishes

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में,
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा,
दशहरे की शुभकामनायें ।.

Dussehra Shayari Status

जरूरी है अपने ज़ेहन में राम को ज़िन्दा रखना,
दोस्तो… पुतले जलाने से कभी रावण नहीं मरते।.

Dussehra Facebook Shyari

दशहरे का पावन पर्व सत्य की जीत का सन्देश दे रहा है,
बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा है,
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ,
इसी के साथ दशहरा पर्व की हजारो-हजार शुभकामनायें।.

Dussehra Facebook Shyari In Hindi

ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में जो आये दीन-दुखी,
सब को गले से लगाते चलो,
दिन आएगा सबका सुनहरा,
इसलिए हमारी तरफ से हैप्पी दशहरा।.