Happy Chauth Shayri 2021: करवाचौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है| यह भारत के ( पंजाब, उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, मध्य प्रदेश, और राजस्थान ) का पर्व है| या कार्तिक मास की क्रष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है| यह पर्व सौभाग्यवती सुहागिन स्त्रियाँ मनाती है| यह व्रत सूर्योदय से पहले करीब 4 बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद पूर्ण होता है| ग्रामीण स्त्रियाँ से लेकर आधुनिक महिलाओं तक सभी नारियाँ करवा चौथ का व्रत बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ रखती है| शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के क्रष्ण पक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए पति की दीर्घायु एव अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भाल चंद्र गणेशजी की अर्चना की गति है|.
करवाचौथ में भी संकष्टी गणेश चतुर्थी की तरह दिन भर उपवास रखकर रात में चन्द्रमा को अर्घ्य देने के उपरांत ही भोजन करने का विधान है| वर्तमान समय में करवा चौथ का व्रत ज्यादातर महिलाएं अपने परिवार में प्रचलित प्रथा के अनुसार ही मनाती हैं| लेकिन अधिकतर स्त्रियां निराहार रहकर चन्द्रोदय की प्रतीक्षा करती हैं| कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करक चतुर्थी करवा-चौथ व्रत करने का विधान है| इस व्रत की विशेषता यह है कि केवल सौभाग्यवती स्त्रियों को ही यह व्रत करने का अधिकार है|.
सौभाग्यवती स्त्री किसी भी आयु जाति वर्ण संप्रदाय की हो सुबको इस व्रत को करने का अधिकार है| जो सौभाग्यवती सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की आयु स्वास्थ्य व सौभाग्य की कामना करती हैं| वे यह व्रत रखती हैं। यह व्रत 12 वर्ष तक अथवा 16 वर्ष तक लगातार हर वर्ष किया जाता है| अवधि पूरी होने के पश्चात इस व्रत का उद्यापन उपसंहार किया जाता है| जो सुहागिन स्त्रियाँ आजीवन रखना चाहें वे जीवन भर इस व्रत को कर सकती हैं|.
Page Links
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए शायरी 2021
व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी, और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ
!! हैप्पी करवा चौथ !!
चाँद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है,
तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर,
भूख गर जब्त से बाहर है तो कैसा रोजा ?
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार ना कर
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Shayri In Hindi
मेहँदी को लगा दिया है हाथों पर, और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे, देख चाँद भी निकल आया है
!! हैप्पी करवा चौथ !!
जब तक ना देखे चेहरा आप का, ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Facebook Shayri
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह, साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना, खूबसूरत अहसास की तरह
!! हैप्पी करवा चौथ !!
सुबह की तैयारी सरगी के साथ, हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी, पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ
!! हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ की सबसे प्यारी शायरी 2021
आज का दिन बड़ा ख़ास है, आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है
!! हैप्पी करवा चौथ !!
पुरे दिन है आज उपवास हमारा, पति आए जल्दी यही आस
ना तोड़ना हमारी ये आस, क्युकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना,हमारा उपवास
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Whatsapp Shayri
आज मुझे आपका खास इंतजार है, करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है
आपकी लम्बी उम्र की मुझे दरकार है, जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है
!! हैप्पी करवा चौथ !!
व्रत रखा है मैंनेबस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Husband Wife Shayri
सात जन्म का साथ मिले, ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी बस जब तुजे याद करूँ मेरे पास हो
!! हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ की शुभकामनाएं मेहँदी को लगा दिया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है.
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy करवा चौथ पर पत्नी के लिए शायरी 2021
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे
!! हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बारऔर सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Girlfriend Boyfriend
चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
!! हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ तो बहाना है,असली मकसद तो पति को याद दिलाना है कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाज़े पर टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में.सदा आँखें बिछाए रहती है
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Chauth Girlfriend Boyfriend Shayari
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़ेइन सब को वो समझ नहीं पाती है
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,पर कह नहीं पाती है
!! हैप्पी करवा चौथ !!
सुबह से भूखी है उसका गला भी सूखा जाता है इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने काबस यही तरीका आता है
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Girlfriend Boyfriend Shayari In Hindi
खुले आम किस करना हमारी संस्कृति में नहीं,
‘आई लव यू’ कहने में वो शर्माती हैवो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना ’बस यही कह पाती है
!! हैप्पी करवा चौथ !!
यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी, देख कर हुस्न की बहार
मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ, पर याद आ जाता है उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार ऐसी प्रिया को,
है सम्मान का, प्यार का अधिकार |
!! हैप्पी करवा चौथ !!
हैप्पी करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड के लिए शायरी 2021
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार, यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
!! हैप्पी करवा चौथ !!
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करें आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
यहीं एक होकर,आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे!
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Facebook Girlfriend Boyfriend Shayari
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चाँदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
आज का दिन है नाम तुम्हारे जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना अगर मैं रुठुं तो तुम मानना
!! हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ व्रत पति के लिए शायरी 2021
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम, स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
!! हैप्पी करवा चौथ !!
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना.
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth pati patni shayari
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
!! हैप्पी करवा चौथ !!
अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
!! हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है॥ ।
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Pati Patni shayari Wallpaper
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
!! हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ पर लड़की की लिए शायरी 2021
आज मुजे आपका खास इंतजार है..
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.।
!! हैप्पी करवा चौथ !!
मेहरबान है आज हम पर भगवान , हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी और हमारा दिल करता है वाह वाही
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
!! हैप्पी करवा चौथ !!
आज का दिन बड़ा ख़ास है, आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है, आप नही बस आपका अहसास है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Chauth Pati Patni Shayari Wallpaper In Hindi
दिल अपने में प्यार आप हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आप अपना साथ यू ही बनाए रखना.
चाँद आएगा सनम बस तुम्हारा इन्तजार है
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है.
!! हैप्पी करवा चौथ !!