हरियाणा TGT शिक्षको के 7471 पदों पर निकलीं भर्ती जल्दी करे आवेदन वेतनमान 34800/- रुपये

हरियाणा TGT शिक्षको के 7471 पदों पर निकलीं भर्ती जल्दी करे आवेदन | अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है| की हरियाणा TGT शिक्षको के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गयें है | हरियाणा TGT शिक्षक भर्ती में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है | वे हरियाणा TGT की अधिकारिक वेबसाइट – hssc.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकतें है |

HSSC TGT Recruitment

हरियाणा TGT शिक्षको की भर्ती के लिए इन पदों के लिए फॉर्म अप्लाई करने की तिथि 15 मार्च 2023 है | तथा उम्मीदवार सीधे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के द्वारा भी अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है | अगर आपको अहरियाणा TGT शिक्षक भर्ती से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो आप Haryana HSSC TGT Recruitment 2023 Notification PDF के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं| इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7471 पदों को भरा जाएगा | इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें | यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है | तो अंतिम तिथि निकलने से पहले इस भर्ती के लिए अप्लाई करें और अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करें |

फॉर्म जारी करने की अंतिम तारीख :- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 7471 पदों पर भर्तियां निकाली हैं | इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है | जो उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आज यानी 23 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं | इसकी अंतिम तारीख 15 मार्च 2023 है.

हरियाणा TGT शिक्षक भर्ती पात्रता :- हरियाणा TGT शिक्षक भर्ती पात्रता के लिए 10वीं या 12वीं कक्षा में हिंदी/संस्कृत होना अनिवार्य अभ्यर्थियों को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी की तरफ से आयोजित संबंधित विषय की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)/स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण होना जरूरी प्रत्येक पद के साथ आवश्यक योग्यता (E.Q.) नोटिफिकेशन में दी गई है.

हरियाणा TGT शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया :- उम्मीदवारों का चयन सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के बाद लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा | लिखित परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में आयोजित की जाएगी | वहीं, टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन (ओएमआर आधार) लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी |

हरियाणा TGT शिक्षक भर्ती आयु सीमा :- न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकतम आयु 42 वर्ष, एचएसएससी टीजीटी परीक्षा 2023 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट

हरियाणा TGT शिक्षक भर्ती वेतनमान :- 9300 से 34800 रुपये तक

हरियाणा TGT शिक्षक भर्ती आवेदन शुल्क :-
पुरुष अभ्यर्थी – सामान्य/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य: 150 रुपये, हरियाणा रिजर्व श्रेणी – 35रुपये
महिला उम्मीदवार – सामान्य/ईडब्ल्यूएस (हरियाणा): 75रुपये, हरियाणा रिजर्व श्रेणी – 18 रुपये.

HSSC, HSSC Recruitment, HSSC TGT Recruitment 2023, HSSC TGT Recruitment 2023 Notification, HSSC TGT Vacancy Notification, Haryana TGT Vacancy Notification, HSSC TGT Advertisement pdf, HSSC TGT Eligibility, HSSC TGT Salary, HSSC TGT Apply Online link,