Hariyali Teej 23 July 2020 Hariyali Teej 2020 Sindhara, Hariyal Teej Sawan Shiv Parvati Happy Hariyali Teej Love Shayari Quotes Message SMS In Hindi English And Hariyali Teej Facebook WhatsApp States Shayari Message “Hariyali Teej 2020” को Teej- तीज के नाम से भी जाना जाता है. भारत में हरियाली तीज के त्यौहार का बहुत महत्व है| यह एक धार्मिक पर्व है जो की हिन्दू धर्म की प्रत्येक महिलाएँ मनाते है| यह पर हर साल श्रावण मॉस की शुक्लपक्ष की तृतीया दिवस में मनाया जाता है| इस वर्ष यह पर्व 23 july 2020 को है| इस दिन महिलाएँ अन्न का त्याग करके अपने पति की अच्छी सेहत की कामना के लिए व्रत रखती है| यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित किया जाता है| श्रावण मास के समय चारों ओर हरियाली होने के कारण से ही इस तीज का नाम हरियाली तीज रखा गया है|
Page Links
हरियाली तीज तृतीया तिथि आरंभ और संपन्न शुभ मुहूर्त 23 July 2020
हरियाली तीज तृतीया तिथि :- 22 जुलाई को शाम 07 बज कर 23 मिनट से आरम्भ होकर
:- 23 जुलाई को शाम 05 बज कर 04 मिनट तक रहेगी।
Hariyali Teej WhatsApp Facebook States
Hariyali teej 2020 : Hariyali Teej WhatsApp Facebook States Shayari Download, New Latest Hariyali Teej Love Shayari Quotes Message In Hindi And English Hariyali Teej Husband Wife And Boyfriend And Girlfriend Love Shayari अगर आप हरियाली तीज बधाई संदेश खोज रहे है. तो आप बिलकुल सही पोर्टल पर है| यहाँ से आप New Latest Hariyali Teej Shyari, Hariyali Teej Live Quotes SMS Message In Hindi English Shyari 2020. यहाँ से आप मैसेज बधाई संदेश आप अपने परिवार दोस्तों आदि को बधाई दे सकते है| तथा आप यहाँ से Home पेज पर जाकर और अधिक जानकारी पा सकते है : जैसे:- Admit Card, Answer Key, Education News, Exam Result, Hindi Update, Time Table आदि जानकारी पा सकते है|
हरियाली तीज हिंदी शायरी 2020
महलो की होड़ में गम हो रही है बस्तिया
अब कहाँ सावन के झूले अब कहाँ वो मस्तिया
तीज-त्योहारों की रौनक अब पहले जैसी कहा रही
एक मैसेज में सिमट रही सब हस्तिया
फूल खिले हैं बाग़ों में, बारिश की है फुहार;
दिल से आप सब को हो मुबारक यह तीज का त्यौहार।
तीज की शुभ कामनायें!
Hariyali Teej WhatsApp Facebook States Shayari
मेहंदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास – इन सब के बीच
हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं।
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में, हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
New Latest Hariyali teej Shyari
आया रे आया हरयाली तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
हरयाली तीज की हार्दिक बधाई
Hariyali Teej Live SMS
तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार
Hariyali Teej Husband Wife Shayari
आया तीज का त्यौहार,
सखियां हो जाओ तैयार,
मेहंदी हाथो में रचा के,
कर लो सोलह श्रृंगार।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
हाथो में मेहंदी रचाकर रखूंगी, उनके हाथो में हाथ
करुँगी सोलह श्रृंगार, रहूंगी साजन के साथ
पूजन करुँगी गौरी-शंकर की, सजाऊंगी मंदिर-घर-द्वार
निर्जल निराहार रह माँगूगी, उनका स्वास्थ्य और सुख अपार
अखण्ड सुहाग रहे मेरा, हर वर्ष यूँ ही तीज मनाऊँ
दीर्घायु हो मेरे जीवन साथी की, सातो जन्म मैं उन्ही को पाऊँ
Hariyali Teej Boyfriend And Girlfriend
रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली
भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली
लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल
लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल
मेहँदी का रंग, लहरिये में नई नवेली नार
हाथो में चूड़ी, पायल की झंकार
आओ करे पियाजी के लिए श्रृंगार
घेवर की खुशबू, बारिश की फुहार
चलो सखिया झूला झूले बाहर
आई है हरियाली की बहार
गौरीशंकर का आशीष मिले अपार
साथ में हो पिया जी का प्यार
अमर रहे सभी का सुहाग