Happy Diwali Shayari 2022 In Hindi With Images Shayari for Whatsapp And Facebook
Happy Diwali Shayari 2022 In Hindi With Images Shayari for Whatsapp And Facebook Whatsapp and Facebook Shayari in Hindi, Funny Deepavali Shayari, Happy Diwali Shayari 2022 दिवाली या दीपावली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार धनतेरस से भाई दूज तक करीब 5 दिनों तक चलने वाला दिवाली का त्यौहार भारत और नेपाल समेत दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है। दीपावली को दीप उत्सव भी कहा जाता है। क्योंकि दीपावली का मतलब होता है दीपों की अवली यानि पंक्ति। दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास में अमावस्या के दिन प्रदोष काल होने पर दीपावली (महालक्ष्मी पूजन) मनाने का विधान है। यदि दो दिन तक अमावस्या तिथि प्रदोष काल का स्पर्श न करे तो दूसरे दिन दिवाली मनाने का विधान है। यह मत सबसे ज्यादा प्रचलित और मान्य है। Latest Diwali Shayari Images, Diwali Wishes, Diwali Shayari Hindi Photo, Diwali Wali Shayari etc.
Happy Diwali Shayari In Hindi with Images 2022
हैप्पी दीपावली 2022 दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को पुरे भारत देश में दिवाली का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। यहाँ पर हम आपके साथ बेस्ट दीपावली शायरी शेयर कर रहे है| इसके द्वारा अपने दोस्तों कों बधाई दे सकते है। इस बार दीपावली 24 अक्टूबर 2022 को पुरे भारत वर्ष में बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी। माना जाता हैं की इस दिन श्री राम चन्द्र जी लंका के राजा पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लोटे थे। उस दिन से सभी अपने अपने घरों में दीपक जलाते हैं, उसी दिन से हमारे देश में दीवाली का पर्व मनाया जाता हैं। इसलिए हम आपके लिए इस अवसर पर लेकर आए है ढेर सारे मैसेज, शुभ दीपावली शायरी और बधाई संदेश जिनसे आप अपने दोस्तों को दीपावली की शुभकामनाएँ दे सकते है।
Happy Deepawali Images Shayari In Hindi
पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आँगन में दिया, खुशिया हो तमाम ,
हाथों में फुलझड़ीया , रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको दीपावली मेरी जान !
!! Happy Diwali !!
Diwali Ki Shayari Dosto Ke Liye
जब तक जिंदगी है दुवा है हमारी,
चाँद तारे झुके क़दमों मैं तुम्हारी।
इस दिवाली तुम्हारे दिल भी हो साफ,
जो भी गलती हो उसको करो माफ़।
!! Happy Diwali !!
Happy Deepavali Shayari Fecebook In Hindi
ज्योति -पर्व है , ज्योति जलाए,
मन के तम को दूर भगाए |
दीप जलाए सबके घर पर ,
जो नम आँखों उनके घर पर|
हर मन में जब दीप जलेगा ,
तभी दीपावली पर्व मनेगा !
!! Happy Diwali !!
Diwali Shayari Hindi Photo
फुलझड़ियों की बौंछार मोम्बतियों की जगमंगाहट।
आप के घर आँगन को खुशियों से भरे ये त्यौहार।
जैसे गुल खिले हो गुलसन मैं और फैलाये अपने खुसबू,
दीपावली मैं खुश रहे आप और आप के परिवार।
!! Happy Diwali !!
Diwali Badhai Shayari
चाँद तारों की तरह सजी होगी धरती का आंचल ,
खूब गूंज रही होगी पटाखों की आवाज।
हर तरफ खुशियां होगी हर तरफ होगी यही दीदार ,
हमारा यही दुवा हैं दीपावली मैं खुश रहे आप और आप के परिवार।
!! Happy Diwali !!
आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हों,
आप पर धन की बरसात हों,
आपके दु:खो का नाश हों,
इस साल की दीपावली
आपके के लिए खास हों
!! Happy Diwali !!
दिए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहे आप वो ख़ुशी मंजूर हो जायें!
!! Happy Diwali !!
Happy Diwali Shayari Images In Hindi
आई है दिवाली देखो,
संग लायी खुशियां देखो,
यहां वहां जहां देखो,
आज दीप जगमगाते देखो !
Happy Deepawali
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
दीपावली की शुभकामनायें
!! Happy Diwali !!
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
!! Happy Diwali !!
Diwali Images in Hindi Shayari
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
!! Happy Diwali !!
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
!! Happy Diwali !!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो”
!! Happy Diwali !!
आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना”
!! Happy Diwali !!
शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें
शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो
हर घर में खुशियों की बौछार हो
!! Happy Diwali !!
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार
!! Happy Diwali !!
Happy Diwali Images Deepawali Hd Wallpaper Photo
Happy Diwali Whatsapp Stickers
Happy Diwali WhatsApp Status in Hindi
The post Happy Diwali Shayari 2022 In Hindi With Images Shayari for Whatsapp And Facebook first appeared on Exam Result Update.