International Girl Day 2023 Shayari SMS Date And Time Wallpaper

International Girl Day 2023 Shayari SMS International Day of the Girl, International Girl Day 2023, National Girl Child Day 2023, अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बालिकाओ के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है। तथा उन्हें शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सुविधा, क़ानूनी अधिकार तथा भेदभाव से सरंक्षण उपलव्ध करवाना है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। तथा भारत में बालिका दिवस प्रति वर्ष रास्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की घोषणा सयुक्त रास्ट्री द्वारा की गई थी। इसके लिए महिलाओं की स्थिति के लिए कनाड़ा की मंत्री रोना अम्ब्रोस में इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

International Girl Day 2023

International Girl Day 2023 Shayari SMS Date And Time Wallpaper

सयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसके लिए 19 दिसम्बर 2011 को प्रस्ताव पारित किया था। तथा सर्वप्रथम 11 अक्टूबर 2012 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया था। International Day of the Girl 2023, International Girl Day 2023, National Girl Child Day 2023, National Girl Child Day, World Girl Child Day 2023, Girl Child Day Speech, National Girl Child Day 2023 Images, International Girl Child Day Message, National Girl Child Day 2023 in Hindi, Activities for Girl Child Day, International Girl Day, National Girl Child Day Image, Happy Girls’ Day 2023, Today Is National Girl Child Day,

International Girl’s Day Extension

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओ पर हो रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का सुभारम किया गया था। तथा बेतिया यानि पिता का अभिमान और माँ का गर्व है। दुर्भाग्यवश इसका दूसरा पहलू यह भी हो गया की बेतिया यानि बेटों से कमजोर नही परन्तु परिवार में सबसे कम महत्वपूर्ण| इस मानसिकता का परिणाम समाज ने कन्या भूर्ण हत्या के रूप में भुगतना है। बेटियों की संख्या लगातार बेटों से कम होती रही जिसके बाद सरकार को बेटी बचाओं जैसे कार्यक्रम को शुरू करना पड़ा। तथा कन्या भूर्ण हत्या करवाने वाले को और माँ के पेट में पल रहे बच्चें की जानकारी देवे वालो पर सजा का प्रावधान लागु किया गया है।

National and International Girls’ Day

International And National Girl Child Day जाने रास्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बलिया दिवस क्यों मनाया जाता है। प्राचीन समय में लडकियो को अड्को से कम समझा जाता रहा है । कन्या भूर्ण हत्या जन्म से पहले ही मार देना। बाल विवाह जैसे रुढ़िवादी प्रथाये उस समय बहुत प्रचलित हुआ करती थी । जिसके चलते शिक्षा पोषण क़ानूनी अधिकार और चिकित्सा देखभाल जैसे उनके मानव अधिकार उन्हें नही दिए जाते थे। किन्तु अब न्यू युग में या अब आधुनिक सनी में उन्हें अधिकार देने एव उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। उसी के अनुसार कुछ साल पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस मनाने के लिए फैसला लिया गया । अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्सव मनाने के लिए 11 अक्टूबर का दिन तय किया गया था। तथा साल 2023 का अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा। इस साल 10 वा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस होगा जो विश्व स्तर पर मनाया जाएगा।

Poetry Shayari 2023 on International Girl Child Day

International Girl Child Day

जीने का भी उसका अधिकार,
बस चाहिय उसको, आपका प्यार|.
बेटी जीस घर में है आयी,
समजो खुद लक्ष्मी है आयी|.

International Day of the Girl 2023

बेटी को मत समजो भार,
जीवन का है ये आधार|.

बेटी को जो दे पहेचान,
वही मात-पीता है महान|.

International Girl Day 2023

अलख जगायें बेटी बचायें,
भ्रूण हत्या का कलंक मिटाये|.

अल्लाह उन की अक़्ल का पर्दा ज़रा हटा
फिर अपनी बेटियों को जलाने लगे हैं लोग|.

National Girl Child Day 2023

बेटियों को बचा के रखिए ‘कँवल’
इन को पाने में वक़्त लगता है|.

होंगी जिस घर में बेटियाँ यारो
उस का माहौल ख़ुशनुमा होगा|.

National Girl Child Day

ख़ून अपना बेच कर आया है इक मजबूर बाप
बेटियों के हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए|.

सब की माएँ भी बेटियाँ ही थीं
आज बेटी बनी मुसीबत क्यूँ|.