Mahatma Gandhi Jayanti Shayari 2021 Dandi Shayari on Gandhiji, Gandhi Jayanti Whatsapp Status, Quotes in Hindi. Here we can provide the best Gandhi Shayari in Hindi, Whatsapp Status, SMS, Quotes, Poem. So with the help of these Gandhi Shayari you can wish your friends & family mambers and wish them a Mahatma Gandhi Jayanti Shayari 2021. महात्मा गाँधी जयंती भारत में प्रत्येक वर्ष 2 अक्तूबर में मनाया जाता है| महात्मा गाँधी जयंती भारत में स्कूल कॉलेज, सरकारी दफ्तर आदि में यह दिवस मनाया जाता है| भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गाँधी जिन्हें बापू या महात्मा गाँधी के नाम से भी जाना जाता है| महात्मा गाँधी को जयंती के रूप में मनाया जाता है| इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है| परन्तु महात्मा गाँधी विश्व भर में उन्हें अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते है| और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है|
Page Links
Gandhi Jayanti Kyon Manaee Jaatee Hai
राष्ट्रपति महात्मा गाँधी जयंती 2021, राष्ट्रपति महात्मा गाँधी जयंती जाने क्यों मनाई जाती है| राष्ट्रपति महात्मा गाँधी प्रत्येक वर्ष 2 अक्तूबर में मनाई जाती है जो महात्मा गाँधी जयंती महात्मा गाँधी जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है| राष्ट्रपति महात्मा गाँधी इस लिए मनाई जाती है| की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी| उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेडियों से मुक्त कराया था| गाँधी जयंती के रूप में उन्होंने जन्मदिन मानकर देश के राष्ट्रपिता को श्रध्दांजलि अर्पित करते है| आज के विद्यार्थी एवं युवा पीढ़ी बापू के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए तथा देश हित के लिए अपना योगदान दे इसी उद्देश्य से गाँधी जयंती का आयोजन किया जाता है| गाँधी जयंती को हर भारतवासियों उल्लास से मनाना चाहिए| इस अवसर पर सभी लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के द्वारा SMS, राष्ट्रपति महात्मा गाँधी जयंती 2021, महात्मा गाँधी जयंती 2021, Happy Gandhi Jayanti Shayari, Mahatma Gandhi Jayanti Whatsapp Shyari In Hindi जिसे आप अपने दोस्तों आदि को शेर कर सके है जो
Mahatma Gandhi Jayanti Shayari In Hindi
महात्मा गाँधी जयंती शायरी 2021 महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर हम आपके लिए लेकर आयें है| Gandhi Jayanti Shayari In Hindi महात्मा गाँधी शायरी हिंदी में जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है| जिसे आप पढ़ भी सकते है |
Gandhi Jayanti Shayari 2021
सच्चाई का शास्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश बचाया अपना,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
Gandhi Jayanti Shayari SMS
अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला।
Gandhiji Shayari In Hindi
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी।
Gandhi Jayanti Shayri For FaceBook
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महापुरुष महात्मा गाँधी कहलाया था।
Gandhi Jayanti Dandi Shyari
खादी मेरी जान है,
कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है।
Gandhi Jayanti Facebook Shayari
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो थे हमारे गाँधी बापू महान।
Gandhi Jayanti Whatsapp Shayari in Hindi
सिर्फ एक सत्य एक अहिंसा दो थे जिनके हथियार,
इन्हीं हथियारों से ही तो कर दिया हिन्दुस्तान को आजाद,
ऐसी अमर आत्मा को करो दिल से मिलके सलाम।
Mahatma Gandhi Jayanti
बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ है हर बच्चे के पास है,
सच्चाई जहाँ वहां उनका वास है।
Mahatma Gandhi Jayanti Shyari
बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,
ना तोप दागी ना बन्दूक चलायी,
दुश्मन के किले पर भी नहीं की चढ़ाई,
वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करमा दिखायी।
Mahatma Gandhi Jayanti In Hindi 2021
बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिए हमने आजादी के गाने,
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।