MPBSE 5th Class Time Table 2023 Madhya Pradesh Board Exam Date Sheet Released

Madhya Pradesh 5th Class Time Table 2023. MPBSE Board of Secondary Education Madhya Pradesh बोर्ड 5th क्लास का Time Table जारी कर दिया गया है| MPBSE 5th Class Exam में शामिल होने वाले छात्र अपना Time Table डाउनलोड कर सकते है| सभी छात्रों को सुचित किया जाता है की 5th Class के बच्चों को प्री बोर्ड वार्षिक परीक्षा देनी होंगी 10 साल बाद इस वर्ष 5th क्लास की वार्षिक परीक्षा पैटर्न पर होंगी साथ ही MPBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत तक लाने होगें अगर किसी छात्र के 33 प्रतिशत से कम अंक आते है|वे छात्र अनुतीर्ण माना जाएगा और उस छात्र को मध्यप्रदेश बोर्ड वार्षिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नही दी जाएगी|इस परीक्षा का आयोजन इस लिए किया जा रहा है की छात्र परीक्षा में बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर शत प्रतिशत उतीर्ण हो सकें इसे देखते हुए वार्षिक परीक्षा के पहले प्री वार्षिक परीक्षा ली जा रही है|.

इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने 5th Class Time Table जारी कर दिया गया है| 5th Class की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होंगी और इस परीक्षा के लिए राज्य शिक्षा केंद्र प्रश्न पत्र तैयार कर भेजेगा सभी ज़िला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किए गए है| की स्कूल की आकस्मिक निधि से परीक्षा संपन्न कराए ध्यान रखे की इस बार 9th व 11th की दो प्री वार्षिक परीक्षा और 10th व 12th की दो प्री बोर्ड परीक्षा ली जा रही है|.

MP Board 5th Class Important Details 2023

Board NameBoard of Secondary Education Madhya Pradesh
Class8th (MPBSE)
Time TableJanuary 2023
Admit CardFebruary 2023
Official Websitempbse.nic.in

प्री परीक्षा के बाद कोफियों का तुरंत होगा मुल्यांकन

Madhya Pradesh Board 5th Class की प्री बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होने के बाद शिक्षकों को परीक्षा के तुरंत बाद कोफियों का मुल्यांकन किया जाएगा शिक्षकों को 5th क्लास का मुल्यांकन करते समय यह भी देखना होगा की बच्चों द्वारा कोन- कोन से प्रश्नों के उतर गलत लिखे गए है| इसके बाद उन्ही गलत उतरो को सही लिखने का अभ्यास कार्य बच्चों से कक्षा में कराया जाएगा जिससे बच्चों को परीक्षा में लिखने का अभ्यास हो सके और वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके|.

जाने कब होंगी 5th क्लास वार्षिक परीक्षा 2023

मध्यप्रदेश बोर्ड 5th क्लास की प्री बोर्ड वार्षिक परीक्षा 3 से 10 फरवरी तक लिखित व मौखिक दोनो तरह से ली जाएगी| MPBSE 5th Class Exam सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 बजे तक होंगी इसके बाद कोपियों के मुल्यांकन के बाद फरवरी 2023 से फरवरी 2023 तक अतिरिक्त कक्षा लगाकर रिवीजन करने के निर्देश दिए गए है| इसके बाद मार्च में 8th क्लास की वार्षिक परीक्षा होंगी| इस बार बोर्ड की तर्ज पर 5th व 8th क्लास की परीक्षा ली जा रही है| इससे पहले प्री वार्षिक मुल्यांकन होंगे जिससे बच्चों की तैयारी का आकलन हो सकेगा|

Madhya Pradesh Board Official Website – Click Here

Madhya Pradesh Board Exam Time Table PDF Download – यहाँ से डाउनलोड करे टाइम टेबल पीडीऍफ़

MLSU BCom 1st 2nd 3rd Year Admit Card 2023

MLSU BA 1st Year Admit Card 2023

MLSU BA 2nd Year Admit Card 2023