Navratri Mata Rani Shayari 2023 Whatsapp And Facebook In Hindi

Navratri Mata Rani Shayari 2023Mata Rani Shayari, Mata Rani Shayari In HindiNavratri Shayari 2023 नवरात्रि का पर्व पुरे भारत में मनाया जाता है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के नौ दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि का पर्व देवी शक्ति मां दुर्गा की उपासना का उत्सव है। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी शक्ति के नौ अलग-अलग रूप की पूजा-आराधना की जाती है। एक वर्ष में पांच बार नवरात्र आते हैं, चैत्र, आषाढ़, अश्विन, पौष और माघ नवरात्र। इनमें चैत्र और अश्विन यानि शारदीय नवरात्रि को ही मुख्य माना गया है। इसके अलावा आषाढ़, पौष और माघ गुप्त नवरात्रि होती है। शारदीय नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनायी जाती है। शरद ऋतु में आगमन के कारण ही इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। नवरात्रि में देवी शक्ति माँ दुर्गा के भक्त उनके नौ रूपों की बड़े विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं। नवरात्र के समय घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में ही भगवान श्रीराम ने देवी शक्ति की आराधना कर दुष्ट राक्षस रावण का वध किया था|.

Mata Rani Shayari 2023 माता रानी की शायरी

हिन्दू धर्म में नवरात्रि का पर्व प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी लोंग अपने चाहने वाले को शुभकामनायें देते है। इस नये दोर में सभी लोंग सोशल मीडिया Facebook, whatsapp व Instagram पर शुभकामनाएं देते है। इस अवसर पर हम आपके लिए इसी पेज में लेटेस्ट Top10 Navratri Shayari, Navratri Facebook Shayari । Navratri Whatsapp Shayari । Mata Rani Shayari । Navratri Shayari with Images । Navratri Shayari Status । Happy Navratri Shayari SMS Wishes । Maa Durga Shayari । Happy Navratri Wishes। हैप्पी नवरात्रि वॉलपेपर शायरी 2023 etc. इसे आप इस पेज के द्वारा डाउनलोड कर सकतें हों या कॉपी कर किसी को शुभकामनाएं दे सकतें हों.

नवरात्रि क्रम से 2023

दिनाकनवरात्री दिन पूजा
15 अक्टूबर 2023नवरात्रि दिन 1 प्रतिपदा माँ शैलपुत्री पूजा घटस्थापना
16 अक्टूबर 2023 द्वितीया माँ ब्रह्मचारिणी पूजा
17 अक्टूबर 2023 तृतीया माँ चंद्रघंटा पूजा
18 अक्टूबर 2023 चतुर्थी माँ कुष्मांडा पूजा
19 अक्टूबर 2023पचमी माँ स्कंदमाता पूजा
20 अक्टूबर 2023षष्ठी माँ कात्यायनी पूजा
21 अक्टूबर 2023सप्तमी माँ कालरात्रि पूजा
22 अक्टूबर 2023अष्टमी माँ महागौरी दुर्गा महा अष्टमी पूजा
23 अक्टूबर 2023नवमी माँ सिद्धिदात्री दुर्गा महा नवमी पूजा
24 अक्टूबर 2023 दशमी नवरात्रि पारणा दुर्गा विसर्जन विजय दशमी

Navratri Shayari 2023 In Hindi

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,
जय माता दी।

Navratri Shayari 2023

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

Navratri Shayari In Hindi

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।
जय माता दी।

Navratri Facebook Shayari

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

Navratri Whatsapp 2023

बसे हो प्रभु तुम इस,
जहां के कण कण में,
तुम्हारी भक्ति से,
जगती है अलख,
कुछ करने की,
जन जन में।

Mata Rani Shayari

माता तेरे चरणों मे,
भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो,
कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के,
तेरे दर से लाते हैं|

Navratri Shayari with Images

बिन बुलाए भी जहां,
जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहां यह बंदा सुकून पाता है।

Navratri Shayari Status

माता रानी शायरी,
ए माँ मेरी गुनाहों को,
मेरे मैं कबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ,
बस यही आशा रखता हूँ।

Happy Navratri Shayari SMS Wishes

मिलते हैं हज़ारों से,
पर एक है जो,
हमेशा याद आता है,
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहां यह बंदा सुकून पाता है।

Happy Navratri Shayari 2023

किस्से कहानी,
बन जाएंगे हम भी कभी,
रहमत है तेरी माँ,
पास होती है तू,
तो जीने में जुनून आता है।

Navratri Maa Durga Shayari 2023

ज़िन्दगी गर,
दोराहे से गुजरती है,
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहां यह दिल सुकून पाता है।

Navratri ki Shayari Hindi

सोचा करता था माँ,
तेरी कृपा बिना,
कैसे ज़रूरतें होंगी पूरी।

Navratri SMS

तेरा आशीर्वाद,
मिला जो माँ,
तो नही रही,
कोई हसरत अधूरी।

Happy Navratri Wishes

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से,
गूँज उठेगा आँगन।

Whatsapp Status Navratri Special

मेरे दिल मे आज क्या है,
माँ कहो तो मैं सुना दूँ,
माँ तुझे देखता रहूं मैं,
तेरी सेवा में जीवन बिता दूं,
आते जाते जो मिलता है,
अपना लगता है,
माँ के ख़यालों में रहते हैं जबसे,
जीवन स्वर्ग से लगता है।

Navratri Wishes Sms

मुद्दतों से चाहत थी मेरी,
तेरे चरणों मे जगह पाने की,
मुद्दतों से चाहत थी मेरी,
तेरे कदमों में जगह पाने की,
कब से चाहत थी मेरी,
माँ के गीत गुनगुनाने की।

Navratri Shayari

मैं मैं ना रहा,
तू तू ना रहा,
सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा,
सब सपने सच हो गए।

Bhakti Shayari

बहुत दूर अभी जाना है,
पर चिंता नही चिंतन का,
दामन थामा है,
क्योंकि माँ ने मेरी,
मुझे अपना माना है।

Maa Durga Shayari

कैसे कहूँ की,
जी नहीं सकता,
माँ तेरी कृपा बिना,
मेरा जीवन जीवन नहीं,
माँ तेरी श्रद्धा बिना।

Navratri Shubh Muhurat 2023
Chaitra Navratri Shayari Status 2023
Navratri 2023 Shubh Muhurta Puja Vidhi