Phulera Dooj 2024 Date जानिए फुलेरा दूज कब है तिथि मुहूर्त महाशिवरात्रि से लेकर रंग पंचमी तक

Phulera Dooj 2024 Date Phulera Dooj 2024 फुलेरा दूज भगवान क्रष्ण को समर्पित इस पर्व पर या इस दिन फूलो की होली खेली जाती है. यह त्यौहार फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व इस वर्ष 12 मार्च 2024 को मनाया जाएगा यह त्यौहार मथुरा व्रन्दावन समेत उतर भारत के कई इलाकों में यह त्यौहार बड़े धूम धाम से माना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को फुलेरा दूज का त्यौहार मनाया जाता है. और इस दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन शादी विवाह संपति की खरीद जैसे शुभ कार्यों को करने के लिए फुलेरा दूज का दिन अत्यधिक पवित्र माना जाता है.

फुलेरा दूज 2024 तारीख और समय

फुलेरा दूज 2024 इस वर्ष मंगलवार 12 मार्च 2024 को मनाई जा रही है. द्वितीया तिथि 12 मार्च 2024 को सुबह 09 बजकर 04 बजे से शुरू होकर 13 मार्च 2024 को सुबह 05 बजकर 57 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. उदयातिथि के अनुसार, इस साल फुलेरा मनाई जाएगी.

Phulera Dooj 2024 Date जानिए फुलेरा दूज कब है

Phulera Dooj पर फूलो की होली खेलने की परम्परा है. Phulera Dooj पर भगवान क्रष्ण ने सबसे पहले राधा और गोपिकाओं के साथ Phulera Dooj पर होली खेली थी. इसलिये Phulera Dooj के मोके पर हर साल मथुरा और व्रन्दावन में राधा क्रष्ण के मन्दिरों में पूजा से बाद फ़ॉलो की होली खेली जाती है. इसलिए लोग इसी दिन को होली का पर्व के शुभारंभ के तोर पर मानते है. ऐसी मान्यता है को एस दिन राधा क्रष्ण की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामनाएँ पूरी हो जाती है. इस दिन को विवाह जैसे शुभ कार्य के लिए भी अबूझ मुहूर्त के तोर पर देखा जाता है.

Phulera Dooj 2024 Date जानिए फुलेरा दूज कब है तिथि मुहूर्त महाशिवरात्रि से लेकर रंग पंचमी तक

Phulera Dooj की धार्मिक मान्यता यह है. की इस दिन राधा क्रष्ण की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामनाएँ पूरी हो जाती है. Phulera Dooj पर ब्रज कि समस्त गोपियों ने राधा क्रष्ण के प्रेम की ख़ुशी में फुल बरसाए थे इस कारण से इस त्यौहार का महत्व होता है. ऐसा माना जाता है की एस दिन भगवान श्रीक्रष्ण ने होली खेलने की परम्परा शुरू की थी.

Phulera Dooj date and time

Latest Mehndi Designs For Rakhi Special