Rajasthan BSTC Application Form 2024 Pre D.El.Ed. Last Date @ptetggtu.com

Rajasthan BSTC Application Form 2024, Pre D.El.Ed Application Form 2024, Rajasthan BSTC Application Form Last Date, Rajasthan BSTC Application Form Fee, Rajasthan BSTC Application Form 2024, www.predeled.com प्री डी.एल.एड 2024 Rajasthan BSTC Application Form Link BSTC Form Date Online 2024 Rajasthan BSTC Exam date Rajasthan BSTC notification राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम फॉर्म Direct Link राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म 2024, BSTC एप्लीकेशन फॉर्म 2024,

Rajasthan BSTC 2024 Application Form के आवेदन फॉर्म जुलाई 2024 से शुरू हो रहे है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा Pre D.El.Ed. 2024 के Application Form जुलाई से अगस्त 2024 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। सत्र 203-24 के लिए बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा Pre D. El. Ed. Examination, 2024 का आयोजन प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जा रहा है। राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 Rajasthan BSTC/Pre D.El.Ed. 2024 के आवेदन फॉर्म भरने से लेकर एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न जिलों में ऑफलाइन किया जाएगा। Pre D.El.Ed. प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए कराया जाने वाला एक कोर्स है।

Rajasthan BSTC/Pre D.El.Ed. Application Form 2024 Important Details

Name of the ExamPre D.El.Ed. 2024 (BSTC 2024)
Academic Sessions2023-24
BSTC/Pre DElEd Application Form ModeOnline
BSTC Form Start DateJune/July 2024
Rajasthan BSTC Form Apply Last DateJune/July 2024
Pre DELED/BSTC Fee Submission Last DateJuly 2024
Application Form Correction WindowNot Opened
Admit CardTwo Weeks before the exam
Exam DateAugust 2024 (expected)

Rajasthan BSTC Application Form 2024

Rajasthan BSTC Application Form 2024 बीएसटीसी विधार्थी को भविष्य में टीचर बनने के लिए यह कोर्स उपलब्द करवाया जाता है। Basic School Teaching Course के लिए प्रतिवर्ष ऑनलाइन फॉर्म जारी किये जाते है। इस बार भी जुलाई से अगस्त 2024 तक Pre D.El.Ed. 2024/Rajastha BSTC 2024 के फॉर्म भरे जा सकते हैं। जिस अभियर्थी को Rajasthan BSTC/ Pre D.El.Ed. का डिप्लोमा लेना है। वह इस फॉर्म को भर सकता है। Rajasthan BSTC का डिप्लोमा के लिए विधार्थी को 2 साल का कोर्स करना होता है। एग्जाम में पास होने बाद सभी अभियर्थियों को प्राइमरी क्लास यानी की 1 से 5th Class तक पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। यानी जिस के पास BSTC/Pre D.El.Ed. का डिप्लोमा होगा। वह पहली क्लास से पांचवी क्लास तक विधार्थी को पढ़ाने योग्य है।

Rajasthan BSTC Eligibility Criteria

Rajasthan BSTC /Pre D.El.Ed 2024 में सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो Eligibility Criteria के अंतर्गत आते है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा Pre D.El.Ed. 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताएं (Eligibility Criteria) रखी गई है. Pre D.El.Ed. 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा यानि बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए बाहरवीं में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है। SC/ST/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंक होना जरूरी है। BSTC/Pre D.El.Ed. 2024 आवेदन हेतु आवेदक की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा में कोई बन्धन नहीं रखा गया है। अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग /अति पिछडा वर्ग /ई.डब्लू.एस. एवं अन्य महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/ नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जो विद्यार्थी वर्ष 2024 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं/हो रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते है, परन्तु उन्हें Pre D.El.Ed. 2024 की काउन्सलिंग शुरू होने के समय तक Eligibility Criteria की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

Rajasthan BSTC 2024 Apply Form Documents

Rajasthan BSTC/Pre D.El.Ed. 2024 Online Form भरने के दौरान अपने Documents अभ्यर्थी को अपने पास रखना है। इनमें से कुछ डॉक्युमेंट्स फॉर्म भरने के दौरान ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे तो कुछ डॉक्युमेंट्स को डिटेल्स Verify करने के लिए काम में लिया जाएगा।

  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • 10th Class Marksheet
  • 12th Class Marksheet (if applicable)
  • Signature
  • Thumb Impression
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अन्य प्रमाण पत्र जैसे विधवा, दिव्यांग इत्यादि (if applicable)

Rajasthan BSTC/Pre D.El.Ed 2024 Application Fee

Rajasthan BSTC 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन Application Fee का भुगतान करना होगा। यह आवेदन फीस ऑनलाइन उपलब्ध विकल्पों जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई आदि के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर pay करनी है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा BSTC/Pre Deled 2024 के कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा हेतु Application Fee निम्न प्रकार रखी गई है:

  • D.EI.Ed. (सामान्य) – ₹450
  • D.EI.Ed. (संस्कृत) – ₹450
  • DEI.Ed. (सामान्य) और D.ELEd. (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रमों के लिए – ₹500

How to The Rajasthan BSTC 2024/Pre DElEd 2024 Application Form Online Registration

Rajasthan BSTC 2024/Pre DElEd 2024 के फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर Registration करना होगा।

  • Pre D. El. Ed. Examination, 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद Candidates सेक्शन के अंदर Candidates Login के लिंक को ओपन करना है।
  • इसके बाद नए पेज पर New Registration पर क्लिक करना है।
  • अब New Registration के पेज पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्टर करना है।
  • इसके बाद ईमेल आईडी पर मिली ओटीपी के माध्यम से अपने अकाउंट को activate करना है।
  • इस प्रकार कोई भी अभ्यर्थी Rajasthan Pre DElEd 2024 के Online Registration करवा सकता है।
Rajasthan BSTC 2024 LinkClick Here
Pre D.EL.ED. 2024 LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Rajasthan BSTC/Pre D.El.ED. Apply Form DateClick Here
Application Form Link Click Here