राजस्थान लोक सेवा आयोग rpsc अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली RPSC 2nd grade teacher exam 2019 हिंदी इंग्लिश गणित की आंसर की जारी कर दिया गया हैं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 6468 पदों के लिए आयोजित किया गया था यह परीक्षा जून -जुलाई 2017 में ऑनलाइन व ऑफ़ लाइन आयोजन किया गया था परीक्षा के बाद सभी उम्मीदवार उत्तर कुंजी व परिणाम का इन्तजार कर रहे हैं | rpsc ने teacher परीक्षा 2019 की सभी विषय के अनुसार RPSC answer key 2019 जारी कर दिया हैं |आयोग ने सितम्बर 2019 को हिंदी ,इंग्लिश ,गणित answer key जारी करने साथ सभी उत्तर कुंजिया अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं |
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने Rpsc 2nd grade Teacher Answer 2019 जारी करने के बाद में अब आयोग शीघ्र ही RPSC teacher result 2019 की घोषणा करने जा रहा हैं सभी उम्मीदवारो को सूचित किया जाता हैं की वे अपने परीक्षा रोल नंबर को धयान में रखे आयोग जैसे ही rpsc teacher Result 2019 की घोषणा करेगा हम आपको यह पर सुचना कर देंगे जिसके बाद में नीचे दिए लिंक के माध्यम से रिजल्ट 2019 डाउनलोड कर सकते हैं rpsc 2nd Grade Teacher Result 2019 को राजस्थान लोक सेवा आयोग विषय के अनुसार घोषित करेगा साथ में कट ऑफ मार्क्स भी जारी किये जाएंगे जिससे सभी उमीद्वारो को अपने प्राप्तांको का अनुभव हो सके उसने कितने अंक प्राप्त किये हैं |
राजस्थान Rpsc 2nd Grade Teacher Exam दिनांक 30.06. 2017 , 01 , 02 जुलाई 2017 को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय , हिंदी ,गणित , अंग्रेजी परीक्षा 2019 के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजियाँ राजस्थान लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर दिनांक 01.09.2019 को जारी कर दी गयी हैं | उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी को उत्तर कुंजी पर कोई भी आपत्ति हो तो आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ 02.09.2017 से 04.09.2017 को मध्य रात्रि तक अपनी आपति दर्ज करवा सकते हैं आपतियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करे | आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपति शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया हैं अभ्यर्थी अपनी आवेदन आई डी ,जन्म तिथि आयोग में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आयोग की ऑफिसियल पोर्टल पर लॉग इन कर प्रश्नों पर आपतिया दर्ज करवा क्र शुल्क ऑनलाइन ई मित्र से पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा करा सकते हैं
राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर रिजल्ट 2019 कैसे देखे :-
सर्व प्रथम उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा की अधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाए
उसके बाद में News व Events पर जाए और RPSC Teacher 2019 पर क्लिक करे
अब अपने रोल नंबर व जन्म तिथि के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं या पीडीऍफ़ फाइल में दिए गये नंबर के द्वारा कट of मार्क्स जांच सकते हैं |