Republic Day Whatsapp Status 2021 : Republic Day Whatsapp Status 2021 Wishes, Whatsapp Status, Facebook Status, Lovely Messages, Images, 26 जनवरी का समारोह पूरा देश पुरे जोश के साथ गणतंत्रता दिवस मनायेगा| (India will celebrate its 72 st Republic Day) राजपथ पर भव्य 72 वे गणतंत्रता दिवस समारोह में देश की सैन्य ताकत दिखाई देगी| परेड में देश की सांस्क्रतिक विविधता में एकता अखंडता की झलक दिखाई देगी| न सिर्फ राजपथ, बल्कि विभिन्न स्कुल, कॉलेजों और सरकारी कार्यलयों में ध्वाजारोहण एवं राष्ट्र जान होंगा|.
आज के दिन अपनी जान की कुर्बानी देकर देश बनाने के लिए इस लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी हम इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भूल नहीं सकते। यह किसी धर्म विशेष का नहीं बल्कि पूरे देश का पर्व है। इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं|.
Page Links
Republic Day Whatsapp Status 2021 Whatsapp Status
Republic Day Whatsapp Status 2021 Whatsapp Status 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस की ढेर साडी शुभकामनाये इस पोस्ट के जरिये आपके लियें Republic Day Facebook Status, Republic Day Whatsapp Status, Whatsapp Facebook Status, Lovely Messages, Images, शेयर कर रहे है| जो की आप इन Republic Day Status को अपने चाहने वालों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये से सकते है| और इन Republic Day Status को आप Republic Day Facebook Status, Republic Day Whatsapp Status पर भी अपलोड कर सकते है|.
Republic Day Whatsapp Status 2021 Whatsapp Status Facebook Status
काँटो में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ,
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…….
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो सिर्फ एक बात का गर्व हैं,
मैं “भारत” का हूँ और “भारत” मेरा है…….
Republic Day Status
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है……..
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है…….
Happy Republic Day 2021
Happy Republic Day 2021 Wishes
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…….
चाहे हमें एक वक़्त का खाना ना मिले,
बदन पे कपड़े ना हो, सिर पर छत्त ना हो,
लेकिन जब देश की आन की बात आती है,
तब हम जान की बाज़ी लगा देते हैं…जय हिन्द !!…….
Republic Day 2021 Whatsapp Status
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा ख़ुशी और गर्व तब महसूस होता है,
जब अपने देश का झण्डा शान से लहरा रहा होता है…….
Happy Republic Day
बेचकर ईमान की कमाई दौलत तो इन्सान क्या
नमक खाया जिस वतन का,
उसी का ना हुआ तो मुस्लमान क्या,
Lets salute our nation…….
Happy Republic Day
Happy Republic Day 2021 Wishes Quotes
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द…….
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में…….
Republic Day Whatsapp Status
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान,
We all feel proud to be an Indian…….
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ…….
Republic Day Facebook Status
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है…….
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें…….
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
20+ REPUBLIC Day Ideas
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी…….
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें..
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…….
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Republic Day 2020 Patriotic wishes
क्यु मरते हो यारो “Sanam” के लिये,
यें न देगी दुपट्टा “Kafan” के लिये,
मरना हो तो मरो “Watan” के लिये,
“Tiranga” तो मिलेगा “Kafan” के लिये…….