Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari: Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari 2021, Subhash Chandra Bose (Whatsapp & Facebook Status Shayari) Messages, SMS, Quotes In Hindi. नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती ( जयंती 23 January 2021 शनिवार) को मनाया जाएगा|.सुभाष चंद्र बोस को (सुभाष चान्द्रोर बोशु के नाम से भी जाना जाता है|) जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था| नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे| द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था| उनके द्वारा दिया गया जय हिन्दू का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।( “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा”) का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया था|.
सुभाष चंद्र बोस का जन्म ओडिशा के कटक शहर में हिंदू कायस्था परिवार में हुआ था तथा म्रत्यु 1945 में हुईं थी| पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माता का नाम प्रभावती था| जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे| पहले वे सरकार वकील थे बाद में उन्होंने निजी प्रोटिक्स शुरू कर दिया था| सुभाष चंद्र बोस कटक के प्रोटेस्टेण्ट स्कूल से प्राइमरी शिक्षा पूर्ण कर 1909 में उन्होंने रेवेनशा कॉलेजियेट स्कूल में दाखिला लिया|.
Page Links
Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari
नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 23 जनवरी 2021 शनिवार को मनाई जाएगा | सुभाष चंद्र बोस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था| उनकी इस उपलब्धि को ध्यान में रख कर हमारे देश में हर साल उनके जन्मदिवस के मौके पर उनकी जयंती मनाई जाती है| Subhash Chandra Bose Shayari, Subhash Chandra Bose Top 10 Shayari, Subhash Chandra Bose Facebook Shayari, Subhash Chandra Bose Whatsapp Shayari, Subhash Chandra Bose Desh Bhakti Shayari, Desh Bhakti Shayari, Desh Bhakti Shayari Status,
Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari
Subhash Chandra Bose Facebook & Whatsapp Shayari
परमवीर निर्भीक निडर,
पूजा जिनकी होती घर घर,
भारत मां के सच्चे सपूत,
हैं सुभाष चन्द्र बोस अमर……||
Subhash Chandra Bose Shayari
सुभाष चन्द्र बोस वीर है,
योगी है, त्यागी है और सन्यासी है,
भारत के हर दिल में बसने वाले
सबसे प्यारे भारतवासी है……||
Subhash Chandra Bose Shayari In Hindi
जाने हिन्द सुभाष है,
माने हिन्द सुभाष है,
शाने हिन्द सुभाष है,
शत-शत प्रणाम सुभाष को है……||
Subhash Chandra Bose Top 10 Shayari
जिसके लहू का हर कतरा मुल्क के खातिर
और इरादे आज़ाद है रखते,
नाम काफी है दुश्मनों में खौफ़ के लिए
क्योंकि सुभाष चन्द्र बोस कभी मरा नही करते……||
Subhash Chandra Bose Facebook Shayari
उस दिन लोगों ने सही-सही
खून की कीमत पहचानी थी,
जिस दिन सुभाष ने बर्मा में
माँगी उनसे कुर्बानी थी……||
Subhash Chandra Bose Whatsapp Shayari
वे कहाँ गए, वे कहाँ रहे,
ये धूमिल अभी कहानी है,
हमने तो उसकी नयी कथा,
आज़ाद फ़ौज से जानी है……||
Subhash Chandra Bose Desh Bhakti Shayari
अंग्रेजों की औकात दिखाने को ठानी थी,
इसलिए तो आजाद हिन्द फ़ौज बना डाली थी……||
Desh Bhakti Shayari
नेता बनना है तो सुभाष जी को दिल में बसा लो,
तुम भी भारत के कुछ मुश्किलों का हल निकालो……||
Desh Bhakti Shayari Status
हिन्दुस्तान हमारी इस कुर्बानी को जरूर याद रखेगा,
शायद समझ नही पायेगा… पर याद जरूर करेगा……||
Subhash Chandra Bose Facebook Shayari
गुलामी जिन्दा इंसान को भी लाश बना देती है इसलिए
अपनी व्यक्तिगत आजादी और देश की आजादी के लिए
हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए……||
Subhash Chandra Bose Shayari In Hindi
मैं विपरीत परिस्थितियों में भी भयभीत नहीं होता…
संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं,
वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा…
उनसे लडूँगा और उनका हल निकालूँगा……||
Subhash Chandra Bose Shayari 2021
ज्ञान जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करती है
और ज्ञान ही उसे प्राप्त करने की शक्ति देती है……||
Subhash Chandra Bose Wallpaper
मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा,
समय व्यर्थ में ही खो दिया है……||
Subhash Chandra Bose Kvita
हमें अधीर नहीं होना चहिये, न ही यह आशा करनी चाहिए,
की जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना
सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा……||
Subhash Chandra Bose Whatsapp Shayari
इतना तो आप भी मानेंगे,
एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा,
क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है……||
Subhash Chandra Bose Whatsapp Shayari 2021
मेरे मन में कोई संदेह नहीं है,
कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,
अशिक्षा , बीमारी , कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान,
सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है……||