Valentine Day Shayari 2021: Valentine Day Shayari Girlfriend & Boyfriend SMS in Hindi Valentine’s Day Is Celebrated On 14 February Every Year. But It Starts From 7 February Itself And Roj Day Is Celebrated On The First Day, Second Day on Propose Day, Teddy Day On Chocolate Day, Fourth Day Pramis Day, Fifth Day Hug Day, Sixth Day Kiss Day. Valentine’s Day Which Is Celebrated On 14 February 2021. Valentine Day Shayari, Valentine Day Wallpaper, Valentine Day Quiets, Valentine Day Girlfriends Shayari, Valentine Day Boyfriends Shayari,
Valentine Day 2021 वैलेंटाइन डे प्रत्यक वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है| परन्तु इसका आर्म 7 फरवरी से ही शुरू हो जाता है| और Valentine Day 14 फरवरी तक मनाया जाता है| इसे लवर्स डे या प्रेमियों का दिन भी कहा जाता है| कुछ लोग कीमती गिफ्ट या अनमोल उपहार अपने चाहने वाले साथी को देते है| की तुम ही मेरे लिए सब कुछ हो तुम मेरे लिए बहुत ही स्पेशल हो तो आईये दोस्तों हम हैप्पी वैलेंटाइन डे पर आप सभी प्रेमियों के लिए Shayari लेकर आये है| आप अपने गर्लफ्रेंड्स और बॉयफ्रेंड्स आदि को शायरी के द्वारा विश कर सकते है| और एक दुसरे को भेज सकते है|.
Page Links
Valentine Day Shayari 2021
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
Valentine Day Shayari In Hindi
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
Valentine Day Girlfriends Shayari
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
Valentine Day Facebook Shayari
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
Valentine Day Boyfriends Shayari
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
Valentine Day Whatsapp Shayari
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
Valentine Day Shayari In Hindi
प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
दिल के साथ चले, दिल को नहीं रोका हमने
जो अपना ना था, उस को टूट कर चाहा हमने
एक धोखे में कटी उम्र हमारी सारी…..
क्या बताएं क्या पाया और किसे खोया हमने ……||
!!हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!